वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा है नया सप्ताह

Webdunia
सेहतमंद रहना है तो संतुलित आहार ही लें। खाने-पीने में परहेज न बरतना बीमारियों की जड़ है। जो काम छोड़ दिया था, वही काम फिर से करना पड़ सकता है। यदि ये हालात उभरते हैं तो झिझकें नहीं, वक्त के आगे झुकना ही पड़ता है। आपकी बचत आपके काम आएगी। किसी से बदला लेने का विचार आपके दिलोदिमाग पर हावी हो सकता है। कामकाज में दोस्तों से मदद मिल सकती है। आप पार्टनर से कोई बात न छुपाएं और सच बोलें। इससे आपके संबंध मधुर हो सकते हैं। ऑफिस में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। नए एग्रीमेंट साइन होंगे। सफलता मिलने के योग हैं।
 
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : सी ग्रीन
उपाय : लक्ष्मी अष्टकम श्रवण करें।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख