तुला-स्वास्थ्य
इस राशि के जातक स्वस्थ ही रहते हैं लेकिन गोचर में शुक्र या अन्य सूर्यादि ग्रह निर्बल होकर राशि पर आएंगे तो वीर्य विकार, नेत्र रोग, मूत्र रोग, मुख रोग, पाण्डु, प्रमह, गुप्त रोग, वीर्य की कमी, संभोग में अक्षमता, काम के अतिरेक के कारण स्नायुविक दुर्बलता, स्त्रीजन्य रोग, मधुमेह, वात एवं श्लेष्मा विकार, कामान्धत्व, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, धातु-क्षय कफ व वायु विकार एवं कोष्ठकबद्धता आदि रोगों के लक्षण शरीर में दृष्टिगोचर होंगे।

राशि फलादेश