धनु-रुचियाँ/शौक
धनु राशि के लोगों को उपन्यास, नाटक आदि पढ़ने में विशेष रुचि होती है। मीडिया में आना भी इनको पसंद है, खासतौर से टेलीविजन पर। विभिन्न प्रकार के परिधानों में भी इनकी रुचि रहेगी। पर्यटन की ओर इनका झुकाव रहेगा। मुख्यतः इनमें वे रुचियां ही रहेंगी, जिनके लिए इनको अपना बहुमूल्य समय अत्यधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। ये क्रिकेट, ताश, टेनिस, मर्दाने खेल, प्रवास, सिनेमा आदि के शौकीन रहते हैं। घुड़सवारी, टहलना तथा शिकार करना इन्हें अच्छा लगता है। ये खुली जगह में रहना पसंद करते हैं।

राशि फलादेश