मर्सिडीज ने भारत में लांच की करोड़ों की कार...

संदीपसिंह सिसोदिया
ग्रेटर नोएडा में हो रहे एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में मर्सिडीज ने बुधवार को एक ऐसी कार पेश की है, जिसकी कीमत सुन अच्छे अच्छों  के होश उड़ जाएंगे।


ऑटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने ऑटो एक्सपो में नई एस650 लांच की, जिसकी कीमत 2.73 करोड़ रुपए है। हालांकि कंपनी ने एक लोवर वर्जन एस560 भी पेश किया, जिसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए है।
 
टाटा मोटर्स ने पेश की गजब की H5X कॉन्सेप्ट कार
हमेशा की तरह टाटा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक और डिजाइन के मामले में वो किसी से कम नहीं है। ग्रेटर नोएडा में हो रहे एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2018' में टाटा मोटर्स  ने H5X और 45X नाम के दो कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल भी पेश किए।

H5X का जो कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल पेश किया है, वह भविष्‍य की SUVs डिजाइन होगी। दोनों कॉन्‍सेपट मॉडल को जैगुआर के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने दोनों की डिजाइन थीम को अगली जनरेशन का डिजाइन बताया है। इसके अलावा कंपनी ने TaMo Racemo sports सीरीज भी प्रदर्शित की।

ऑटो एक्‍सपो की ईकोफ्रेंडली थीम के अनुसार, कंपनी ने टियागो और टिगोर के इलेक्‍ट्रॉनिक वर्जन पेश किए, वहीं पैसेंजर व्हीकल के रूप में जीरो इमिशन बस भी पेश की। इसके अलावा टाटा ने अपने भारी वाहनों के फ्लीट में कई सारे भारवाहक वाहन भी पेश किए, जिसके लिए अक्षय कुमार भी टाटा के पैवेलियन पहुंचे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख