एस श्रेणी के तहत तीन मॉडल एस डीलक्स, एस स्क्रैम्ब्लर और एस कैफे उतारे गये हैं। इनमें 229 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन है। मिसफिट श्रेणी में जेन2 को उतारा गया है जिसमें 229 सीसी का एयरकूल इंजन है जो 15.4 हार्सपावर की ताकत तथा 16 न्यूटन-मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा कि भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक तथा सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश किए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार इकाइयां बेचने की है।