Auto Expo 2020 : Volkswagen की Taigun और T-Roc की बुकिंग शुरू, अप्रैल में हो सकती है लांच

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (20:11 IST)
ऑटो एक्सपो 2020 में Volkswagen ने Taigun allspace और T-Roc की झलक दिखाई। कंपनी ने दोनों कारों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस साल अप्रैल में दोनों कॉम्पेक्ट कारों को लांच किया जा सकता है। 
 
फीचर्स की बात करें तो 5-सीटर T-Roc कूपे स्टाइल की है। इसमें 7-स्पीड पावरट्रेन है। स्टाइलिश एसयूवी में एपल CarPlay और Android Auto सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
 
साथ ही कार में पैनोरमिक सनरूफ, 'Vienna' लेदर सीट्स, क्लाइमाट्रोनिक ऑटो एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री/स्टार्ट, 6 एयरबैग्स और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम सिस्टम जैसे खास फीचर्स हैं। 
 
T-Roc में 1.5 लीटर का BS 6 कॉम्पिनेंट इंजन है। T-Roc का इस सैगमेंट में मुकाबला Hyundai की Creta, Kia Seltos और  MG Hector से होने वाला है।
Tiguan Allspace की बात करें तो यह पेट्रोल इंजन के साथ पेश हुई है और ये एक 7-सीटर एसयूवी है। टिगुआन में 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स (DSG) के साथ 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा।
 
ये एसयूवी सिर्फ 9.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड करीब 183 किलोमीटर प्रति घंटा है।
 
Tiguan Allspace में आपको DRLs के साथ LED हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3-जोन क्लाइमाट्रोनिक ऑटो एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 'Vienna' लेदर सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स भी दिए गए हैं। (Photo Credit: Volkswagen Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी