इटली की बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने भारत में अपनी BS6 मानक पर आधारित Leoncino 500 को लांच कर दिया है। ये बाइक्स दो रंगों में लांच की गई है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक को 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन india.benelli.com पर या नजदीकी Benelli इंडिया के डीलर पर बुक किया जा सकता है।
बेनेली ने लियोनसिनो 500 बाइक में DOHC ट्विन-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड 500cc का इंजन दिया दिया गया है, जो 8500 rpm पर 47.7ps की पावर और 6000 rpm पर 46 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
बेनेली ने इस बाइक को दो कलर में लॉन्च किया है। इमसें पहला कलर स्टील ग्रे है जिसकी कीमत कंपनी ने 4,59,900 रुपए रखी है. वहीं इसके दूसरे कलर लियोनसिनो रेड की कीमत कंपनी ने 4,69,000 रुपए रखी है।इस बाइक की कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 20,000 रुपए कम है।
बेनेली ने इस बाइक को 17 धातुओं के मिश्रण से तैयार किया है, जो इस बाइक के फ्रेम को काफी मजबूत बनाती है। बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए इस बाइक में आपको प्री-लोड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे।