इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में स्वदेशी ईंधन सेल विकसित करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज इस क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनने के लिए तैयार है। उन्होंने वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही। यह बैठक बुधवार रात को आयोजित की गई थी।
बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, राजमार्ग सचिव गिरधर अरमाने और डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईआईटी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। (भाषा)