कंपनी ने कहा कि कूप की डिजाइन में बदलाव किए गए, कुछ और उपकरण एवं विशेषताएं शामिल की गई हैं। इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जाता है। यह गाड़ी देशभर में बीएमडब्ल्यू के डीलरों के यहां गुरुवार से मिलने लगेगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि अपने नए लुक और कई प्रौद्योगिकी खासियतों के साथ नई एक्स4 इस वर्ग की गाड़ियों में अपना स्थान बनाए रखने को तैयार है।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)