फोर्ड इंडिया ने लांच की एसयूवी 'फ्रीस्टाइल'

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (17:00 IST)
प्रीमियम वर्ग के यात्री कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया ने कॉम्पेक्ट यूटिलिटी कार 'फोर्ड फ्रीस्टाइल' का अनावरण किया। इसका डिजाइन स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) है। यह कार चालू वर्ष की दूसरी तिमाही से भारतीय सड़कों पर नजर आएगी।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुरोग मेहरोत्रा ने यहां इस नई कार का अनावरण करते हुए कहा है कि ईको स्पोर्ट की तरह इस कार को भी सबसे पहले भारत में प्रदर्शित किया गया और आज ही इसे अमेरिका में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान में रखकर इस कार को डिजाइन किया गया है और उनकी जरूरतों को पूरा ध्यान रखा गया है।

इसमें 1.2 लीटर कानया पेट्रोल इंजन और नया मैनुअल ट्रांसमिशन है। कार को एसयूवी जैसा लुक दिया गया है, लेकिन ऊर्जा दक्षता और प्रौद्योगिकी के मामले में यह सेडान की तरह है। इसमें सकल लोडिंग क्षमता भी ईकोस्पोर्ट से अधिक है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें 6.5 इंच स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छ: एयरबैग दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर फोर्ड के वाहनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर एसयूवी जैसी कार तैयार की गई है। अभी भारत सहित पूरी दुनिया में ईको स्पोर्ट जैसे एसयूवी की मांग बढ़ रही है और इसे ध्यान में रखते हुए इस कॉम्पेक्ट यूटिलिटी कार डिजाइन किया गया है।  हालांकि अभी इस कार की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी