लांच हुई होंडा की कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर 'डब्ल्यूआर-वी', कीमत 9.99 लाख रुपए

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2017 (17:31 IST)
होंडा कार्स इंडिया ने गुरुवार को अपनी छोटी क्रॉसओवर कार 'डब्ल्यूआर-वी' पेश की है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 7.75 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने इसका निर्माण अपनी पुराने जैज मॉडल के प्लेटफॉर्म पर किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूएनो ने यहां पत्रकारों से कहा कि तेजी से बदल रहे भारतीय बाजार में ऐसी कॉम्पैक्ट कारों की मांग बढ़ रही है, जो स्टाइल से भरपूर, आरामदायक और प्रीमियम फीचरों से पूर्ण हो।
 
यूएनो ने कहा कि डब्ल्यूआर-वी दुनिया में सबसे पहले भारतीय बाजार में ही पेश की गई है। यह कंपनी का पहला मॉडल है जिसे होंडा शोध एवं विकास इंडिया ने होंडा शोध एवं विकास कंपनी लिमिटेड जापान के सहयोग से विकसित किया है। 

बेहतरीन हैं कार के फीचर्स :  होंडा डब्ल्यूआरवी का डिजाइन और स्टाइल काफी नया है। यह कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा केयूवी 100 को टक्‍कर देने वाली है। होंडा डब्ल्यूआर-वी में काफी अच्‍छे फीचर दिए गए हैं। इस कार के सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड ABS और एयरबैग दिया गया है। इसका टॉप VX trim सनरूफ है इसमें 7 इंच का टचस्‍क्रीन दिया गया है जिसे होंडा ने DIGIPAD नाम दिया है। कार में होंडा ने DIGIPAD के साथ वाईफाई भी दिया है। कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मौजूद है। डब्ल्यूआर-वी को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
अगला लेख