हुंडई अपनी इन कारों पर कर रही शानदार ऑफर्स की पेशकश

शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (17:01 IST)
देश में इस वक्त मंदी का दौर जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ रहा है। ऐसे में विभिन्न कंपनियां कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इन कंपनियों में हुंडई मोटर्स भी शामिल है जो अपने लाइनअप में मौजूद कई कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी अपनी कुछ कारों पर तो 2 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। यदि आप हुंडई की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए हमनें यहां मॉडल वाइज़ ऑफर्स की जानकारी साझा की है।

हुंडई सेंट्रो
यदि आप हुंडई की इस एंट्री लेवल कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी आपको इसपर 15000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा पुरानी कार के एक्सचेंज में नई सेंट्रो लेने पर 20,000 रुपए की छूट का लाभ भी दिया जा रहा है।

यदि आप एक गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्पलॉय हैं तो इस गाड़ी की खरीद पर कंपनी आपको 5000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी दे रही है। यदि आप अपनी पुरानी सेंट्रो या इयोन कार बेचकर कोई दूसरी हुंडई कार खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपए तक का लाभ दिया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई10
यदि आप सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 घर लाने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी इसपर 60,000 रुपए के कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। वहीं, आप अगर गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय हैं तो इसपर आपको 5000 रुपए की अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10 निओस पर किसी तरह के ऑफर्स या डिस्काउंट की पेशकश नहीं कर रही है।

हुंडई एक्सेंट
हुंडई अपनी इस सब-4 मीटर सेडान पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसमें 60,000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। य​दि आप अपनी पुरानी कार के बदले हुंडई एक्सेंट लेते हैं तो इसपर आपको 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय हैं तो आपको 5000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

हुंडई एलीट आई20
हुंडई की ये प्रीमियम हैचबैक अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है। इस कार की खरीद पर ग्राहक 45,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट समेत 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसके अलावा गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय को 5000 रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है।

हुंडई एक्टिव आई 20
कंपनी अपनी इस गाड़ी पर केवल 20,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस का लाभ दे रही है। इस कार के साथ गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय के लिए 5000 रुपए के डिस्काउंट की भी पेशकश की जा रही है।

हुंडई वरना
इस सेडान पर कंपनी 20,000 रुपए के कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और गवर्नमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय के लिए 10,000 रुपए के अतिरिक्त डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

हुंडई क्रेटा
सेल्स के लिहाज़ से हुंडई के बेड़े में क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। ऐसे में कंपनी इसपर केवल 20,000 रुपए के कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस की पेशकश ही कर रही है।

हुंडई एलांट्रा और ट्यूसॉन
हुंडई अपनी इन दोनों बड़ी सेडान और एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। एंलाट्रा और ट्यूसॉन की खरीद पर ग्राहकों को 1,25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। अपनी पुरानी कार के बदले आप 75000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।
Courtesy : CarDekho.com

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी