कंपनी के नाम में बदलाव उसकी नई ब्रैंड पहचान बनाने की कवायद का हिस्सा है। किया के अनुसार यह बदलाव यह दर्शाता है कि वह एक ऐसी कार कंपनी है जो केवल वाहनों में निवेश नहीं करती, केवल उनका उत्पादन नहीं करती बल्कि बहुत सारे टिकाऊ मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रदान करती है।
किया भारत में डेढ़ वर्षों से ज्यादा समय से काम कर रही है और इतने कम समय में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार ब्रैंड बन गई है। साथ ही वह देश में सबसे तेजी से 2,50,000 कार बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।