खबरों के मुताबिक, रणवीर इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्देशक शंकर से चेन्नई में मुलाकात कर चुके हैं। हाल में जानकारी सामने आयी थी कि शंकर 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक को लेकर रणवीर से बातचीत कर रहे हैं।
इस फिल्म में एक वकील को कहानी को फिल्माया गया है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित होता है। उम्मीद है कि जल्द ही कास्टिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी सामने आएगी। शंकर काफी लंबे समय से रणवीर को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे।
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो में भी नजर आएंगी। वहीं रणवीर को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसके अलावा वह तख्त, जायेशभाई जोरदार और सर्कस में दिखेंगे।