कंपनी ने कहा कि स्वदेशी कॉन्सेप्ट, डिजाइन पर तैयार यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लिए भी विकसित की गई है। कार कीमत, फीचर्स और लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में है। टेस्टिंग के दौरान S-Presso की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि युवा पीढ़ी कार खरीदने के लिए किफायत, अधिग्रहण लागत और रखरखाव के अलावा डिजाइन तथा सुंदरता पर भी ध्यान देते हैं। हमारे आतरिंक शोध से यह पता चला है।