नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) एयरबैग नियंत्रण प्रणाली (एयरबैग कंट्रोलर यूनिट) में संभावित खामी का निरीक्षण करने के लिए अपनी 1,279 कारों को वापस मंगा रही है। इनमें नई स्विफ्ट और डिजायर कारें शामिल हैं। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
इससे पहले मई में, मारुति सुजुकी ने ब्रेक वैक्यूम में खराबी की वजह से 52,686 कारों को वापस मंगाया था। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगाया था उनमें स्विफ्ट और बलेनो शामिल थीं। (भाषा)