मारुति सुजुकी ने वापस मंगाई 1,279 नई स्विफ्ट और डिजायर कारें, ये है वजह

बुधवार, 25 जुलाई 2018 (13:00 IST)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) एयरबैग नियंत्रण प्रणाली (एयरबैग कंट्रोलर यूनिट) में संभावित खामी का निरीक्षण करने के लिए अपनी 1,279 कारों को वापस मंगा रही है। इनमें नई स्विफ्ट और डिजायर कारें शामिल हैं। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
 
 
मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि वह सात मई से पांच जुलाई 2018 के बीच बनी 1,279 कारों को वापस मंगाएगी। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगवा रही है उनमें 556 स्विफ्ट और 713 स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं।
 
कंपनी ने कहा कि गड़बड़ी को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह सुरक्षा से जुड़ी खामी हो सकती है। 25 जुलाई 2018 से मारुति सुजुकी के डीलर कार मालिकों से संपर्क करके उन्हें निरीक्षण के लिए बुलाएंगे और खराब पुर्जों को मुफ्त में बदला जायेगा।
 
इससे पहले मई में, मारुति सुजुकी ने ब्रेक वैक्यूम में खराबी की वजह से 52,686 कारों को वापस मंगाया था। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगाया था उनमें स्विफ्ट और बलेनो शामिल थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी