मारुति ने इग्निस का डीजल संस्करण बंद किया, जानिए क्या है वजह

शुक्रवार, 15 जून 2018 (08:52 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी महंगी हैचबैक इग्निस के डीजल संस्करण के उत्पादन पर रोक लगा दी है। ग्राहकों में इसकी कम मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।


कंपनी ने इग्निस के डीजल संस्करण को पिछले वर्ष जनवरी में पेश किया था, तब से अब तक सिर्फ 72,000 कारें बिकी हैं। जनवरी-मई 2018 के दौरान इग्निस की औसत मासिक बिक्री 4,500 इकाई दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने बताया, मारुति सुजुकी ग्राहकों की मांग को सुनता और उसके मुताबिक उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करता है। इसलिए समझदारी यही है कि ग्राहकों की जरुरतों के अनुरूप ही संस्करण रखे जाएं।

उन्होंने कहा कि इग्निस को नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही बेचा जाता है। इग्निस तीसरा मॉडल है, जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। अब इग्निस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों संस्करण में मौजूद है। 1.3 लीटर डीजल संस्करण को बंद कर दिया गया है। पेट्रोल संस्करण की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.66 से 7.04 लाख रुपए है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी