Maruti Suzuki Recalls News : मारुति ने खराब सीट के चलते वापस मंगाई 5000 गाड़ियां, अब खुद सही कराएगी कंपनी

Webdunia
शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (18:49 IST)
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की चालक के साथ वाली खराब सीट को बदलने के लिए इस वाहन की 5,002 इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की है।
 
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण चार मई से 30 जुलाई, 2022 के बीच हुआ था।
 
इसमें कहा गया है कि चालक के साथ वाली सीट के सीट बेल्ट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के लिए इन वाहनों को वापस लिया जा रहा है।
 
कंपनी ने कहा कि यह संदेह है कि बोल्ट टॉर्किंग में एक संभावित खराबी है, जो एक अवधि के बाद ढीला हो सकता है।
 
कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों को मारुति सुजुकी की अधिकृत वर्कशॉप द्वारा निरीक्षण और मरम्मत के लिए सूचित किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख