मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांद फोल्गर ने कहा, 'भारत में हमारी एएमजी रणनीति को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम इस साल और एएमजी व अन्य कारें पेश करेंगे।' उन्होंने कहा कि लग्जरी (हाई परफारमेंस) कार खंड में कंपनी की बाजार भागीदारी लगभग 50% पहले ही है।