पियाजियो डीजल कार्गो एप 'एक्स्ट्रा का नया वर्जन भारत में लॉन्च, पहले से बड़ा होगा डेक, यह रहेगी कीमत
यह इंजन माइलेज के साथ और बेहतर भार में बेहतरीन है। इसके साथ ही इसमें नया एल्यूमीनियम क्लच ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ इसे 30,000 KMs तक की लाइफ देता है। 6 फुट डेक लंबाई के साथ नया वर्जन ग्राहकों की कमाई को बढ़ाएगा, क्योंकि इसे अधिक भार एक बार में ले जाया सकेगा।