WhatsApp और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ लांच हुआ Suzuki का Sporty स्कूटर Avenis, जानिए कीमत

Webdunia
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (19:10 IST)
Suzuki मोटरसाइकल ने भारत में अपना नया स्कूटर सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis) लॉन्च किया है। यंग जनरेशन को देखते हुए इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। 125cc वाला Suzuki Avenis स्कूटर Caller ID, SMS अलर्ट, WhatsApp अलर्ट, स्पीड एक्सीडिंग वॉर्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और किसी जगह पहुंचने के अनुमानित समय जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है।

Suzuki Avenis iOS और Android प्लेटफॉर्म से कनेक्टेड है।  कीमत की बात करें तो Suzuki Avenis स्कूटर के बेस वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपए है, वहीं, सुजुकी के इस स्कूटर के Race Edition की एक्स-शोरूम कीमत 87,000 रुपए है। स्कूटर का 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 8.6 bhp का पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला  TVS Ntorq 125, Honda Grazia, हीरो मैस्ट्रो Edge 125 और Aprillia SR 125 से होगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Suzuki Avenis स्कूटर में बॉडी माउंटेड LED, बड़ा स्टोरेस स्पेस, USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेल लैंप, स्पोर्टी मफलर कवर, एलॉय व्हील्स, कैची ग्राफिक्स, साइड स्टैंड लॉक, इंजन किल स्विच, ड्यूल लगेज हुक और फ्रंट रैक स्टोरेज जैसे फीचर हैं। Suzuki ने Avenis के लिए नया एक्सटर्नल हिंज टाइप फ्यूल कैप पेश किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख