टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी इंट्री लेवल की हैचबैक टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 5.79 लाख रुपए होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि एक साल पहले ही इस मॉडल का उन्नत संस्करण पेश किया गया था। नए संस्करण में ब्लैक अलॉय व्हील, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले, वॉयस कमांड आदि नए फीचर जोड़े गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स : टाटा टियागो में सेफ्टी फीचर भी अच्छे दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी को Global NCAP में 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक अब्सोर्बर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।