Tata Motors Hikes Prices : टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम, 1 जनवरी 2022 से लागू होंगी नई कीमतें

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (18:55 IST)
घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors)अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में एक जनवरी से 2.5 प्रतिशत तक वृद्धि करने जा रही है।

कंपनी ने कहा है कि जिंसों के दाम बढ़ने और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।
ALSO READ: Citroen बढ़ाएगी C5 Aircross SUV की कीमत, इतने बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला सभी श्रेणियों पर लागू होगा। 
ALSO READ: लॉन्च हुई 2021 Volkswagen Tiguan, जानिए कार की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स
मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन, मध्यवर्ती एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन, छोटे वाणिज्यिक वाहन और बसों के दाम भी बढ़ेंगे।
 
टाटा मोटर्स ने कहा कि इस्पात, एल्युमिमियम और अन्य बहुमूल्य धातुओं के दामों में हुई वृद्धि के साथ दूसरे कच्चे माल की भी लागत बढ़ने से वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।
 
कंपनी ने कहा कि इस लागत वृद्धि का एक बड़ा बोझ वह खुद उठा रही है लेकिन वाहनों की कीमतों में थोड़ी वृद्धि कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डालना पड़ रहा है।
 
इसके पहले मारुति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी