Ola cuts entry level scooter price : ओला (Ola) इलेक्ट्रिक ने भारतीय ईलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आम आदमी तक पहुंचने के उद्देश्य से एस1एक्स पोर्टफोलियो (2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा, और 4 किलोवॉट घंटा) के लिए नई कीमतों की घोषणा की, जो 69,999 रुपए (2 किलोवॉट घंटा के लिए आमंत्रण मूल्य) से शुरू होंगी।
कंपनी के मुताबिक एस1एक्स की डिलीवरी पूरे भारत में अगले सप्ताह से शुरू होंगी। एस1प्रो, एस1 एयर, और एस1 एक्स प्लस क्रमशः 1,29,999 रुपए, 1,04,999 रुपए और 84,999 रुपए में उपलब्ध होंगे।
उसने कहा कि एस1 एक्स तीन बैटरी कॉन्फिगुरेशंस - 2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा और 4 किलोवॉट घंटा में उपलब्ध होगा, जिनका आमंत्रण मूल्य क्रमशः 69,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए होगा।
ओला ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत में ईवी का बाजार अपने चरम बिंदु तक पहुंच चुका है और पिछले महीने टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी की पहुंच अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर था। हमारा एस1एक्स पोर्टफोलियो ईवी की ऊंची अपफ्रंट लागत का हल लेकर आया है, जो ईवी को अपनाने में आने वाली सबसे बड़ी अड़चनों में से एक है।