इसमें कहा गया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर मोटरसाइकल ब्रांड में बजाज ऑटो सबसे अव्वल स्थान पर है, क्योंकि पुरानी बाइक खरीदने वालों में से सबसे अधिक 29 फीसदी लोगों ने इस ब्रांड को चयन किया है। इसमें कहा गया है कि इसी तरह से स्कूटर के मामले में होंडा और यामाहा का नंबर है।
उसके प्लेटफॉर्म पर बिके पुराने स्कूटरों में 59 प्रतिशत हिस्सेदारी इन दोनों ब्रांडों की है। कुल मिलाकर, बजाज, होंडा तथा यामाहा पुराने दोपहिया वाहन वर्ग में 3 सबसे प्रसिद्ध ब्रांड बनकर उभरे हैं। सुपरबाइक के बाजार में हार्ले डेविडसन, केटीएम तथा ह्यूसॉन्ग ब्रांड की मांग अधिक रही है।
उसने कहा कि पुराने दोपहिया वाहनों की औसत कीमत 30,000-40,000 रुपए के आसपास रही है जिसमें क्रमश: स्कूटरों की औसत कीमत 31,564 रुपए और बाइक की औसत कीमत 40,208 रुपए है। (वार्ता)