महंत नृत्यगोपाल दास ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को सोना-चांदी सौंपा है। दूसरी ओर, अब तक ट्रस्ट के खाते में कुल 42 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं, जिसमें से 12 करोड़ रुपए पहले से रामलला के खाते में थे। ट्रस्ट बनने के बाद करीब 30 करोड़ का दान आ चुका है।
दलित कार्यकर्ता ने रखी थी पहली ईंट : 9 नवंबर, 1989 को जब राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था तब पहली ईंट बिहार के दलित कार्यकर्ता कामेश्वर चौपाल के हाथों रखवाई गई थी। तब इसके माध्यम से संदेश दिया गया था कि राम मंदिर आंदोलन के पीछे पूरा हिन्दू समाज खड़ा है।