UP पुलिस ने माना जनता का आभार, DGP बोले- आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

अवनीश कुमार

शनिवार, 9 नवंबर 2019 (21:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अयोध्या मुद्दे को लेकर आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे आम जनमानस को सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाकर बरसों के इंतजार को पूरा कर दिया।
 
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सभी धर्मों ने बड़े ही आदरपूर्वक स्वीकार भी कर लिया है, लेकिन संभावनाओं के चलते उत्तरप्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर रखा था और प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर थी।
 
उत्तरप्रदेश की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहद बेहतर ढंग से आज के दिन बनाए रखा और प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न तो हुई और न ही सुनाई दी।
 
इसे लेकर उत्तरप्रदेश के DGP ओपी सिंह ने वेबदुनिया संवाददाता से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद समाज के सभी वर्गों ने इस अवसर पर अनुकरणीय एकजुटता, सम्मान, संयम और सहयोग प्रदर्शित किया है।
 
इसके चलते आज संपूर्ण राज्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। उसके लिए हम आभारी हैं और हम आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आप से अपील करते हैं कि भाईचारा और सौहार्द बनाएं रखें। पूरे प्रदेश में सामान्य स्थिति है, जिसके लिए आप सभी का भी बेहद धन्यवाद करते हैं।
 
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी फैसला सुनाने से पहले उत्तरप्रदेश के डीजीपी को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। फिर फैसला सुनाने की तारीख निर्धारित की गई। 
 
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानून व्यवस्था को सुचार रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे और पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए थे।
 
प्रदेश में समस्त पुलिस वालों को निर्देशित किया गया था कि माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें