राममय कानपुर में मुस्लिम संगठन की अनोखी पहल, दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम

अवनीश कुमार

बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:26 IST)
Kanpur news in hindi : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच कानपुर देहात की एक दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम की तस्वीर पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
 
सफी खानकाह संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जियारत अली हक्कानी मलंग की इस पहल का दोनों धर्म के लोगों ने स्वागत किया है। कहा जा रहा है कि इस चादर में प्रभु श्री राम की तस्वीर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही है। जो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश है।
 
मुस्लिम संगठन की अनोखी पहल - कानपुर देहात के जियारत अली हक्कानी ने एक अलग और अनोखी पहल कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है। दरअसल, दरगाह में चढ़ाए जाने वाली चादर में प्रभु श्री राम का झंडा लगाकर उसे बनाया गया है।
 
मुस्लिम वर्ग की दरगाह पर चढ़ने वाली चादर को प्रभु श्री राम का झंडा लगाकर तैयार किया गया है। चादर को हाथों में लेकर यह पदाधिकारी पूरे देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि न्यायालय के फैसले का वह पूरी तरीके से समर्थन करते हैं। जिस विवाद को लंबे समय से हिंदू और मुस्लिम के बीच में विवाद बनाया जा रहा था। अब वह विवाद खत्म है और मुस्लिम संगठन भी श्री राम मंदिर के निर्माण और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से खुश है।
 
प्रधानमंत्री को भेजेंगे चादर : जियारत अली मलंग ने बताया कि दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम का चिन्ह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए तैयारी किया गया है। उनके द्वारा यह प्रयास देश में मुस्लिम संगठनों के द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों का खंडन करता है।
 
उनका कहना है कि वह और उनका संगठन यह चाहता है कि अगर उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निमंत्रण भेजा जाएगा तो वह उस कार्यक्रम में अपने संगठन के साथ पहुंचकर शिरकत करेंगे।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी