Ayodhya Ram Mandir - पीएम मोदी ने जारी की अयोध्या राम मंदिर पर डाक टिकटों की किताब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (12:09 IST)
ayodhya ram mandir news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकटों की एक किताब जारी की।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के डाक टिकट है।
 
पुस्तक की डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं।
 

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases Commemorative Postage Stamps on Shri Ram Janmbhoomi Mandir and a book of stamps issued on Lord Ram around the world.

Components of the design include the Ram Mandir, Choupai 'Mangal Bhavan Amangal Hari', Sun, Sarayu River and… pic.twitter.com/X2eZXJzTKz

— ANI (@ANI) January 18, 2024
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि डाक टिकट आने वाली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाती है। डाक टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है। इससे युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में मुख्‍य यजमान होंगे। कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी