गांव वालों ने वेबदुनिया को बताया कि जब अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, उनका भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश हो रहा है तो प्रभु श्रीराम के सहयोग रहे जटायु कहां पीछे रहने वाले हैं। वे भी इस शुभ घड़ी में अयोध्या आए हुए हैं।
20 वर्षों बाद दिखे गिद्ध : गांव वालों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से हम लोगों ने इलाके में गिद्ध नहीं देखे। अब जब राम मंदिर बन रहा है तो इस गांव में लगभग 50 की संख्या में गिद्ध आकाश में दिखाई दे रहे हैं। उनमें से 10-12 गिद्ध गांव में ही सेमल के पेड़ पर वास कर रहे थे। गिद्धों के दिखने की घटना को ज्यादातर लोग राम से जोड़कर देख रहे हैं और शुभ संकेत भी मान रहे हैं।
कौन था जटायु : जटायु रामायण का एक अहम पात्र है। जिस समय रावण माता सीता का हरण कर आकाश मार्ग से लंका की ओर पुष्पक विमान से जा रहा था, तब जटायु ने रावण को चुनौती देते हुए सीताजी को छुड़ाने के लिए रावण से संघर्ष किया था। रावण ने अपनी तलवार से जटायु के दोनों पंख काट दिए थे।