PM मोदी बोले, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक क्षण
सोमवार, 22 जनवरी 2024 (13:49 IST)
हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई
मोदी ने कहा- कार्यक्रम में शामिल होना परम सौभाग्य
सीएम योगी, राज्यपाल पटेल और मोहन भागवत भी कार्यक्रम में शामिल
Ram Mandir Latest News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने पर कहा कि अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है।
अयोध्या में श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे मोदी ने एक्स पर कहा कि अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। उन्होंने इसी संदेश में कहा 'इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!
मोदी ने यहां भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पर ये टिप्पणियां कीं। सुनहरी कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री तह किए हुए लाल कपड़े पर रखे चांदी के एक छत्र को पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए।
मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में विस्तृत 'प्राण प्रतिष्ठा' अनुष्ठान में भाग लिया।
मोदी के मंदिर परिसर में पहुंचने पर योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी उत्तरीय पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा : नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए संकल्प लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यान्ह में साढ़े 12 बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की।
51 इंच की है मूर्ति : मैसूर के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नई 51 इंच की मूर्ति को पिछले बृहस्पतिवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा। मंदिर तीन मंजिला होगा। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे।
पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और इसमें 392 खंभे और 44 द्वार होंगे। राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिक उत्साह से सराबोर है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala