अगर निर्मोही अखाड़े ने फैसले को चुनौती दी तो होगा सामाजिक बहिष्कार-पंडित अमरनाथ

अवनीश कुमार

बुधवार, 13 नवंबर 2019 (20:27 IST)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर निर्माण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अयोध्या सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखा है और पत्र में आग्रह किया है कि वह अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का शिलान्यास करें और मस्जिद की आधारशिला भी रखें।
 
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर निर्मोही अखाड़ा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
 
पंडित अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि उन्होने प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार, मुस्लिम समुदाय को दी जाने वाली जमीन पर जो मस्जिद बनाई जाए उसकी आधारशिला भी मोदी जी ही रखें। मुसलमान भगवान राम को 'इमाम-ए-हिंद' कहते हैं इसलिए मस्जिद का नाम भी इसी पर रखा जाना चाहिए।
 
उन्होंने बताया कि मुसलमानों भाइयों को जो 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। उनका सुझाव है कि उसमें 'स्कूल ऑफ पीस' का भी निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर निर्मोही अखाड़ा अयोध्या मामले को चुनौती देने की कोशिश करता है।तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया हैऔर इससे अच्छा फैसला हो ही नहीं सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी