ayodhyaram mandir fake prasad : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर राम मंदिर का फर्जी प्रसाद बिक रहा है। इस मामले में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने अमेजन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
नोटिस में कहा गया है कि अयोध्या राम मंदिर प्रसाद के नाम पर मिठाई बेची जा रही है। मामले में 7 दिन में जवाब मांगा गया है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बताया जा रहा है कि कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इस मामले में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि राम मंदिर में प्रसाद के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया कि अमेजन पर बिक्री के लिए लिस्ट प्रोडक्ट्स में श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर प्रसाद, खोया खोबी लड्डू, राम मंदिर अयोध्या प्रसाद देशी गाय के दूध का पेड़ा लिखा हुआ है।
इससे पहले इंटरनेट पर एक वेबसाइट काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इसने अयोध्या के श्री राम मंदिर का प्रसाद फ्री में आपके घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है।
इस वेबसाइट में कहा गया था कि जो भी प्रसाद चाहता है वो अपने घर का पता डालें और 51 रुपए डिलीवरी चार्ज दें। इसके बाद वेबसाइट ने अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रसाद आपके घर भेजने का दावा किया। इस वेबसाइट का राम मंदिर ट्रस्ट से कोई लेना देना नहीं था। कई लोगों ने इस वेबसाइट को फ्रॉड बताया। विरोध के बाद यहां से प्रसाद की बिक्री बंद कर दी गई।