श्रीराम नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले विशाल समारोह 'रामोत्स्व' के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा प्रभु श्री रामलला के जन्मभूमि मंदिर के भूतल पर भव्य-दिव्य निर्मित गर्भगृह में प्रवेश के साथ ही होगी श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों, साधु-संतों, विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल किए हुए सिने स्टार्स, खिलाड़ी, चिकित्सक, उद्योगपति और अन्य विशिष्टजनों का आगमन होगा, जिसके चलते 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या जनपद की सीमा पर सख्ती शुरू हो जाएगी।
साथ ही अयोध्या नगरी की सुरक्षा काफी जबरदस्त होगी, जिसकी ड्रोन विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व की सबसे आधुनिक तकनीक का एंटी ड्रोम सिस्टम, जो कि इसराइल की कंपनी के द्वारा बनाया गया है। यह विश्व का अब तक की सबसे आधुनिक तकनीकी का एडवांस एंटी ड्रोन है। इस ड्रोन की खासियत है कि यह किसी भी ड्रोन को कैपचर कर जहां चाहे वहां लैंड करा सकता है, साथ ही कैपचर किए गए ड्रोन की संपूर्ण हिस्ट्री, कि वह किस कंपनी का है, कहां से आया है इत्यादि जानकारी भी देता है।
उन्होंने कहा कि आज के जमाने में ड्रोन अटैक का खतरा सबसे बड़ा खतरा है, इसीलिए नो फ्लाई जोन, रेड जोन बनाए जाते हैं। जिसमें ड्रोन उड़ाना अपराध है, इसी के दृष्टिगत इसको लाया गया है कि यदि कोई इस तरह का हमला करने की कोशिश करता है, ड्रोन से या कोई अन्य ड्रोन फ्लाई करने की कोशिश करता है तो उसे हम बैड करके कहीं भी लैंड करा सकते हैं।
अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र रही है। सुरक्षा योजना की दृष्टि से हमारे पास सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस मौजूद है। इसमें नई तकनीक का समावेश किया गया है। श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।उन्होंने बताया कि जल्द ही राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बगैर जांच-पड़ताल के मंदिर के आसपास भी नहीं फटक सकेगा।
आईजी के अनुसार अयोध्या में जगह–जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे बगैर अनुमति के इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे उन्होंने कहा कि भविष्य में रिवर सिक्योरिटी को भी मजबूत किया जाएगा नदी के किनारे सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी और लोकार्पण के समय की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 37 शासकीय और अशासकीय जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। यहां भी कैमरे लगे होंगे।
22 व 23 जनवरी को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे साथ ही जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी लेकिन अन्य छोटे वाहनों के लिए भी व्यवस्था लागू की जाएगी कि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।
डायवर्जन की सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी सहयोग लिया जाएगा। अराजक तत्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी।
22 व 23 जनवरी को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे साथ ही जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी लेकिन अन्य छोटे वाहनों के लिए भी व्यवस्था लागू की जाएगी कि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें डायवर्जन की सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मददेनजर खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी सहयोग लिया जाएगा अराजकतत्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी।