Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन था, जब रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस ऐतिहासिक अवसर के देश-विदेश से आए हजारों अतिविशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों, साधु-संतो के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु साक्षी बने।
इसी कड़ी में इजराइल से भी एक रामभक्त भगवा वस्त्र धारण कर अयोध्या पहुंचे और उन्होंने वेबदुनिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। इजराइल से अयोध्या आए रामभक्त लियोन कहा कि उन्हें राम का नाम अयोध्या खींच लाया। भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर उन्हें बड़ा ही अच्छा लगा।
राम मंदिर शांति का प्रतीक : उन्होंने वेबदुनिया से बात करते हुए कहा कि राम और राम मंदिर ने उन्हें अयोध्या आने के लिए आकर्षित किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की तारीख करते हुए कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था भी काफी अच्छी। राम का मंदिर शांति का प्रतीक है और रामलला के दर्शन के बाद बड़ी ही शांति की अनुभूति होती है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में रामभक्त प्रभु श्रीरामलला के दर्शन कर चुके हैं। दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला अभी भी लगातार बना हुआ है। इसके चलते कई जगह जाम की स्थिति भी देखी जा रही है।