Female skydiver Shweta Parmar News: गुजरात की पहली सिविलियन महिला स्काईडाइवर श्वेता परमार ने थाईलैंड में 13,000 फुट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाकर जय श्रीराम का झंडा लहराया। यह महिला स्काईडाइवर अब तक 297 बार आसमान से छलांग लगा चुकी है। श्वेता पिछले एक महीने से तैयारी कर रही थीं। श्वेता ने अब तक 21 लोगों को अपनी मुहिम से जोड़ा है।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसी कड़ी में गुजरात की पहली महिला स्काई डाइवर श्वेता परमार ने थाईलैंड में 13,000 फुट की ऊंचाई पर विमान से छलांग लगाई और जय श्रीराम का झंडा लहराया। महिला ने दिवाली के दिनों से ही योजना बनाई और राम नाम का झंडा आसमान में फहराने के लिए एक महीने का प्रशिक्षण भी लिया। हालांकि, यह महिला स्काई डाइवर अब तक 297 स्काई जंप लगा चुकी है।
वडोदरा में रहने वाली स्काई डाइवर श्वेता ने बताया कि दिवाली के दिनों में मैं अपनी मां से चर्चा कर रही थी कि हम भगवान श्रीराम का स्वागत कैसे कर सकते हैं, तो मेरी मां ने मुझे यह आइडिया दिया। फिर दिसंबर के महीने में मैं थाईलैंड गई तो मैंने थाईलैंड के आसमान में जय श्रीराम लिखा बैनर फहराने का फैसला किया। इसके लिए मैं पिछले एक महीने से तैयारी कर रही थी और काफी ट्रेनिंग भी की थीं।
श्वेता ने कहा कि पूरी तैयारी के बाद मैंने विमान से छलांग लगाई और 13,000 फुट की ऊंचाई से जय श्रीराम लिखा झंडा लहराया। जिस दिन मुझे छलांग लगानी थी, उस दिन विमान में तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि प्रभु श्रीराम की कृपा से मैंने अच्छी छलांग लगाई। इस काम में मेरी मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मुझे गर्व है कि स्काइडाइविंग के माध्यम से मुझे अपने देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है।
वडोदरा के मकरपुरा इलाके में रहने वाली श्वेता अब तक अलग-अलग विमानों से 297 बार स्काईडाइव कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों को भी इस स्काईडाइविंग में रुचि बढ़ाने के लिए स्काई डाइव इंडिया नाम से एक अभियान शुरू किया है। वे अब तक 21 लोगों को अपने अभियान में शामिल कर चुके हैं और उनकी यात्रा जारी है। (गुजराती वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala