प्रकृति की बेहद खूबसूरत सौगात रंग-बिरंगे, महकते फूल सिर्फ आंखों को ही शीतलता नहीं देते बल्कि सेहत की दृष्टि से भी लाजवाब होते हैं। फूलों की कई प्रजातियां ऐसी हैं, जिनमें घाव को भरने से लेकर त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करने का भी उपचार है।
गुलाब के फूलों से करें इन बीमारियों को दूर-
1. फूलों के राजा गुलाब का भी चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान है।
3. गुलाब का फूल शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर करने में सहायक होता है।
4. गुलाब की कलियां विटामिन सी से समृद्ध होती हैं। इन कलियों को स्कर्वी दूर करने के एक प्रमुख तत्व के तौर पर शामिल किया जाता है।