कई लोग केजरीवाल की फोटो पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ उनका बचाव भी कर रहे हैं।
एक ट्विटर हैंडल @IdeaofEmergency से लिखा गया, "केजरीवाल ने नई नौटंकी ड्रामा के लिए ये भेस बनाया है, जहां वो मोदी के द्वारा कुचले फूलों की भूमिका निभा रहे हैं।
अभिषेक मेनन ने केजरीवाल की फोटो के साथ ट्वीट किया, "फूल मंत्री."
राकेश ने @rakutiwary से ट्वीट किया कि "आसा राम बापू के बाद भारत को नया बाबा मिल गया है."
माधवन नारायणन ने @madversity से ट्वीट किया, "दर्जनों लोग केजरीवाल की आलोचना करके अपना करियर बना रहे हैं। पता नहीं कि उन्हें मिली नौकरियां भी क्या डिजिटल इंडिया में मिली नौकरियों में गिनी जाएंगी या नहीं?"
वहीं केजरीवाल का बचाव करते हुए ट्विटर हैंडल @padhalikha से लिखा गया, "केजरीवाल ने फूलों का ताज पहन कर गोआ के रीति रिवाजों का सम्मान किया है। रीति रिवाजों का सम्मान करने के लिए सिर्फ लूज़र ही उनका मजाक उड़ा सकते हैं।