- संजय रमाकांत तिवारी
उत्तरी महाराष्ट्र में धुले शहर के करीब चंदू चव्हाण का गांव बोरविहिर है। इस छोटे से गांव में अधिकतर किसान हैं। चंदू के बड़े भाई भूषण भी सेना में हैं। वे गुजरात के जामनगर में तैनात हैं। चव्हाण परिवार के नजदीकी मित्र योगेश पाटिल के अनुसार भारतीय सेना के दफ्तर से भूषण को घर पर फोन आया था कि एक दो दिन से चंदू लापता हैं।
योगेश बताते हैं कि भूषण जामनगर से धूले के लिए निकल चुके हैं। उनके आने के बाद नानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वो बताते हैं कि भूषण, चंदू और उनकी बहन जब छोटे थे तब उनके माता-पिता की मौत हो गई थी। तीनों को उनके नाना नानी ने पाला-पोसा और बड़ा किया।
योगेश कहते हैं, "जब अहमदनगर में ट्रेनिंग पर थे तब उनसे मिलने जाते थे।" चंदू के लापता होने की ख़बर सुनकर योगेश और दूसरे दोस्त केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के दफ्तर भी गए और उनके पीए से मुलाकात की। लेकिन फिलहाल चंदू के बारे में कोई नई जानकारी नहीं मिली है।