राकेश भट्ट, बीबीसी मॉनीटरिंग
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बग़दादी का दावा है कि पैगंबर ने उन्हें इराक़ी शहर मोसुल ख़ाली करने का हुक़्म दिया है।
इस्लामी परंपरा में सपने का काफ़ी महत्व है। यह भी माना जाता है कि इंसान वही सपना देखता है जो वह चाहता है। कुर्द लड़ाकों, शिया मिलिशिया और इराक़ी सेना के गठबंधन के साथ हुई ज़बरदस्त लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट को तिकरित से पीछे हटना पड़ा है।