भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 76.57 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, जो अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले दिल्ली में 14 सितंबर, 2013 को पेट्रोल का दाम 76.06 रुपए प्रति लीटर पहुंचा था।
पड़ोसी देशों में सस्ता पेट्रोल
भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमत की तुलना अब पड़ोसी देशों से भी होने लगी है। अगर सार्क देशों में भारत को छोड़ दें तो पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में कम है।
एक तर्क यह दिया जा रहा है कि अगर भारत से ग़रीब देश सस्ता पेट्रोल बेच सकते हैं तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर रहा है? इसका मुख्य कारण यही है कि भारत के हर राज्य में अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं। इन टैक्सों में उत्पाद कर, वैट, चुंगी और सेस लगाए जाते हैं।