गाजा में अस्थाई युद्धविराम खत्म होने के क्या कारण थे?

BBC Hindi

शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (08:07 IST)
ओलिवर स्लो, बीबीसी न्यूज़
शुक्रवार की सुबह इजराइल और हमास के बीच सात दिन तक चले युद्ध विराम के समाप्त होने के बाद लड़ाई फिर से शुरू हो गई है। संघर्ष विराम के दौरान दोनों ओर से बंधकों और कैदियों की रिहाई हुई और गाजा पट्टी में बहुत ज़रूरी मानवीय सहायता पहुंची। ताजा घटनाक्रम को लेकर उठ रहे कुछ मुख्य सवालों पर आइए नजर दौड़ाते हैं।
 
युद्ध विराम क्यों खत्म हुआ?
इजराइली डिफेंसस फोर्सेस ने कहा है कि युद्ध विराम समाप्त होने के एक घंटा पहले गाजा पट्टी के करीब स्थित इजराइली इलाके में साइरन बज उठे और एक रॉकेट को इंटरसेप्ट किया गया।
 
एक घंटे बाद इजराइली सेना ने कहा कि लड़ाई फिर से शुरू हो गई है। उसने हमास पर समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
 
आईडीएफ ने कहा कि उसके लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि "हमास ने सभी महिला बंधकों को रिहा करने की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं किया और इजराइली नागरिकों पर रॉकेट दागे।"
 
हमास ने इजराइल पर लगाया आरोप
हालांकि लड़ाई शुरू करने के लिए हमास ने इजराइल पर आरोप लगाए और कहा कि उसने बंधकों की रिहाई के सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया।
 
हमास ने एक बयान में गाजा पट्टी में जायनिस्ट युद्ध अपराधों को जारी रखने और इजराइल को हरी झंडी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को दोषी ठहराया है और कहा है, 'क़ब्जाधारियों ने आपराधिक आक्रामकता को फिर से बहाल करने का पहले ही फैसला ले रखा था।'
 
एक सप्ताह तक चले युद्ध विराम के दौरान नेतन्याहू पर फिर से युद्ध शुरू करने का दबाव बढ़ गया था, ख़ासकर उनकी सरकार में शामिल दक्षिणपंथी तत्वों की ओर से। हालांकि इजराइल समझौता समाप्त होने के बाद ऐसा करने की मंशा लगातार ज़ाहिर कर रहा था। इसके बावजूद, किसी नए समझौते पर बात बनने की अभी भी उम्मीद है।
 
युद्ध विराम को लेकर हुए समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ने शुक्रवार को कहा कि अस्थाई युद्ध विराम के मक़सद से वार्ता जारी थी।
 
गाजा में क्या हालात हैं?
हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लड़ाई शुरू होने के सात घंटों के अंदर ही 60 फ़लस्तीनी मारे गए और युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक कुल 15,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
 
बमबारी शुरू होने के बाद दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल से संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनीसेफ़ के जेम्स एल्डर ने बीबीसी से बात की और वहां के "हालात" को भयावह बताया।
 
उन्होंने कहा कि यह "लोगों के लिए बहुत भयानक" था, "आप उनके चेहरे पर डर को देख सकते हैं।" उन्होंने बताया कि उनके करीब ही एक इमारत को हवाई बमबारी से निशाना बनाया गया। उन्होंने युद्ध विराम के ख़ात्मे को एक ऐसा "दुःस्वप्न" बताया जिसकी "सबके दिल में दहशत" है।
 
युद्ध विराम से पहले सात अक्टूबर को हुए हमास के घातक हमले के बाद इजराइल की विनाशकारी बमबारी में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर विनाश हुआ।
 
इजराइल का दावा है कि उसने 10,000 से अधिक बम और मिसाइलों का इस्तेमाल किया और बीबीसी के विश्लेषण में पाया गया है कि गाजा में लगभग 98,000 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हो सकती हैं, जिनमें अधिकांश उत्तरी गाजा में हैं।
 
इस हमले ने मानवीय सहायता को भी रोक दिया है। अस्थाई युद्ध विराम के दौरान सहायता एजेंसियों ने महत्वपूर्ण मदद को लोगों तक पहुंचाया लेकिन जिन भी इलाक़ों में वे पहुंचे वहां पड़े पैमाने पर विनाश पाया।
 
आगे क्या होगा?
हालांकि अभी भी एक नए समझौते की उम्मीद में समझौता वार्ता जारी है, लेकिन अभी तो युद्ध फिर से लौट आया है।
 
गाजा पट्टी में हफ़्तों तक चली तीखी लड़ाई के बाद, ख़ासकर गाजा सिटी में, अब ऐसा लगता है कि इजराइली सेना अपना ध्यान दक्षिण की ओर केंद्रित कर रही है, जहां फिर से बमबारी की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं।
 
आईडीएफ ने गाजा का एक नक्शा बनाया है जिसमें उसे 2,000 ज़ोन में बांटा गया है। इसमें कहा गया है कि गाजा में भविष्य की लड़ाइयों से लोगों को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
 
इजराइली सेना ने कहा कि नक्शे में इलाक़ों को इस तरह से बांटा गया है कि जरूरत पड़ने पर लोगों को विशेष जगहों से निकाला जा सके।
 
शुक्रवार को ख़ान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी इलाक़ों के ऊपर इजराइली विमानों ने पर्चे गिराए। यह दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा इलाक़ा है। इन पर्चों में ख़ास इमारतों को ज़िक्र नहीं किया गया था लेकिन अरबी में यहां के निवासियों को इलाक़े को तुरंत खाली करने और रफ़ाह के शरणार्थी शिविरों में जाने के लिए कहा गया था।
 
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इजराइली अधिकारियों से मुलाक़ात के तुरंत बाद लड़ाई फिर से शुरू हुई। इस बैठक में ब्लिंकन ने इस बात को दुहराया कि युद्ध के अगले चरण में नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा।
 
ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने इजराइली सरकार को कहा है कि उन्हें अब और सामूहिक फ़लस्तीनियों के विस्थापन और महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बनाने से बचना होगा, जैसे कि अस्पताल, बिजली घर और पानी के टैंक।
 
युद्धविराम के दौरान क्या हुआ?
सात दिनों तक चले अस्थाई युद्धविराम के दौरान हमास गाजा से 110 लोगों को रिहा करने पर राज़ी हुआ, जिनमें 78 इजराइली महिलाएं और बच्चे थे।
 
इस समझौते के तहत इजराइली जेलों से 240 फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया। उन पर कई तरह के आरोप थे, पत्थर फेंकने से लेकर हत्या की कोशिश तक।
 
जिन फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया उनमें से अधिकांश पर अपराध के लिए कोई सजा नहीं हुई थी और उन्हें बिना अदालती सुनवाई के रिमांड पर जेल में कैद करके रखा गया था। कुछ लोगों का कहना है कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद उन्हें टॉर्चर किया गया और सामूहिक सजा दी गई।
 
इजराइल का कहना है कि सभी कैदियों को कानून के अनुसार हिरासत में रखा गया था। ऐसा अनुमान है कि गाजा में 140 इजराइली बंधकों को अभी भी रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी