दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले मिलर कहते हैं, "जैसे ही आप केपटाउन में कदम रखते हैं, आप खुद को झुग्गियों से घिरा पाते हैं।"
ड्रोन फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छी जगह चुनने से पहले मिलर को काफी शोध करना पड़ा। वो बताते हैं, "कई चीज़ों की मदद से मैंने जगह की पहचान की। इनमें जनगणना के आंकड़ों, मैप, ख़बरें पढ़ने और लोगों से बात करने से भी काफी मदद मिली।"
"फोटोग्राफी के लिए जगह की पहचान करने के बाद मैंने गूगल अर्थ पर उसे देखा। आसमान से तस्वीरें लेने के लिए मुझे एयर लॉ, एयर सेफ्टी, खुद की सेफ्टी, बैटरी लाइफ़, रेंज, मौसम, एंगल, दिन के समय के अलावा कई चीज़ों का ध्यान रखना पड़ा।"