तूफान की चेतावनी या बिजली गिरने पर क्या करें

सोमवार, 14 मई 2018 (08:45 IST)
भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते पखवाड़े के दौरान चली तेज हवाओं और बिजली गिरने की वजह से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर लोग बिजली गिरने, पेड़ गिरने और मकान गिरने की वजह से मारे गए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी चेतावनी जारी की है।
 
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार बताते हैं कि लोगों को सही समय पर चेतावनी दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद जनहानि हो रही है। सावधानी बरतकर इसे रोका जा सकता है।
 
वहीं भारत की राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण एजेंसी ने तूफान आने की स्थिति में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
 
तूफान की चेतावनी मिले तो क्या करें
 
बिजली गिरने पर इन बातों का रखें ध्यान
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी