ये भीड़ बॉलीवुड के ख़ान या कुमार के लिए नहीं, बल्कि सनी लियोनी के लिए जुटी थी। सनी लियोनी केरल के कोच्चि में हैं। इस दौरान जब सनी अपने फैन्स से मिलने पहुंचीं तो वहां उनकी कार प्रशंसकों की भारी भीड़ से घिर गई।
सनी एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए कोचि गई हुई हैं।
सनी ने फैन्स की भीड़ वाला एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोच्चि के लोगों का शु्क्रिया। कोच्चि में लोगों के मिले प्यार से अभिभूत हूं।''