कुछ स्पा टि‍प्‍स

ND
स्पा कराते समय कभी भी घरेलू उत्पादों पर इतना विश्वास न करें। घर ही में शहद, संतरे के छिलकों से हम खुद ही पैक बना लेते हैं जिन्हें सही तरह से इस्तेमाल न करने पर आपकी स्किन में निखार आने की बजाए वह खराब हो सकती है।

आजकल बाजार में स्पा की पूरी किट मौजूद है जिसमें क्रीम से लेकर स्क्रबिंग का पूरा पैक है। लॉरियल से लेकर बॉडी शॉप, फॉरेस्ट एसेंशियल के बेहतरीन प्रोडक्ट्स बाजार में हैं जिन्हें आप खरीद कर घर में ही स्क्रबिंग आसानी से कर सकती हैं ।

जिस भी पार्लर से आप स्पा कराएँ ध्यान दें कि वे नए टॉवल, उत्पादों आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। नहीं तो इंफेक्शन होने का पूरा खतरा रहता है।

स्किन ऑयली है तो चॉकलेट स्पा से हमेशा परहेज करें। अगर आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती को भी कायम रखना चाहती हैं तो ऑयल मसाज भी करा सकती हैं। इससे आप त्वचा मुलायम और खूबसूरत रहेगी।

महीने में एक बार बॉडी स्पा बहुत है। पर खाली स्क्रबिंग कराना चाहती हैं तो दो हफ्तों में एक बार करा सकती हैं। इससे त्वचा का ग्लो लंबे समय तक बरकरार रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें