अगर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे अधिक हैं लेकिन आप काजल भी लगाना चाहती हैं तो मायूस न हों। पहले किसी अच्छे कंसीलर का इस्तेमाल कर लें। अगर आपका रंग साँवला है तो लाल रंग के कंटेट कंसीलर का इस्तेमाल करें।
वहीं रंग गोरा है तो पीले कंटेंट वाले कंसीलर का प्रयोग करें। इससे आपके काले घेरे छुप जाएँगे और फिर किसी अच्छे काजल का इस्तेमाल करें। अगर आपकी आँखों पर काजल फैल जाता है लेकिन काजल लगाना आपको पसंद है तो बाजार से पाउडर ब्लैक कलर केक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप कुछ भी कर लें अगर आपकी आंखों पर काजल फैलने की समस्या रहती है तो बाजार से स्लिवर लाइनिंग का प्रयोग कर सकती हैं। इससे यह फैलेगा नहीं साथ ही थकी हुई बेजान आँखों में यह नई ताजगी ले आएगा।