prostate cancer foods to avoid hindi: आज की तेज रफ्तार ज़िंदगी में हम अक्सर अपने खाने-पीने की आदतों पर ध्यान नहीं देते। हम जो कुछ भी रोज खाते हैं, वो हमारे शरीर को सिर्फ ऊर्जा ही नहीं देता, बल्कि लंबे समय में हमारी सेहत पर भी गहरा असर डालता है। कई रिसर्च में पाया गया है कि कुछ खास फूड्स, जो हम रोजाना खाते हैं, वो शरीर में इंफ्लेमेशन और हार्मोनल बदलाव को बढ़ाकर प्रोस्टेट कैंसर जैसे गंभीर रोगों के रिस्क को भी बढ़ा सकते हैं। पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है, जिसका समय पर पता न चले तो यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि हमारी रोजमर्रा की डाइट में कौन-से ऐसे फूड्स हैं जिन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए ताकि इस बीमारी के खतरे को टाला जा सके।
1. प्रोसेस्ड और रेड मीट
रेड मीट (जैसे मटन, बीफ) और प्रोसेस्ड मीट (जैसे सॉसेज, बेकन) को कई स्टडीज में कैंसर बढ़ाने वाले फूड्स की लिस्ट में रखा गया है। इनमें मौजूद नाइट्रेट्स और प्रिजर्वेटिव्स शरीर में हानिकारक रासायनिक बदलाव लाते हैं जो प्रोस्टेट ग्लैंड पर बुरा असर डालते हैं। अगर आप नियमित रूप से नॉन-वेज खाते हैं तो रेड मीट की जगह चिकन या फिश को प्राथमिकता दें।
2. हाई फैट डेयरी प्रोडक्ट्स
ज्यादा फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कि फुल क्रीम दूध, बटर, और चीज़, प्रोस्टेट कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकते हैं। इनमें सैचुरेटेड फैट्स और हार्मोन होते हैं जो शरीर के टेस्टोस्टेरोन लेवल को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे कैंसर सेल्स के ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है। बेहतर है कि आप लो-फैट दूध और दही का इस्तेमाल करें।
3. ज्यादा नमक वाला खाना
ज्यादा नमक से सिर्फ ब्लड प्रेशर ही नहीं बढ़ता, बल्कि यह शरीर में फ्लेमेशन बढ़ाने का भी काम करता है। प्रोसेस्ड फूड्स, इंस्टेंट नूडल्स, चिप्स और पैक्ड स्नैक्स में बहुत अधिक नमक होता है, जो प्रोस्टेट हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। कोशिश करें कि अपने खाने में नेचुरल हर्ब्स और स्पाइसेज का इस्तेमाल करें।
4. टिन या पैकेट वाले फूड्स
जो खाना लंबे समय तक स्टोर किया जाता है, जैसे टिन वाली सब्जियां, पैकेट वाले सूप, या रेड़ी-टू-ईट मील्स, उनमें केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं। खासकर BPA (Bisphenol A) जैसे केमिकल्स प्रोस्टेट कैंसर की संभावना बढ़ाते हैं। तजा और घर पर बना खाना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।
5. रिफाइंड शुगर और बेकरी प्रोडक्ट्स
केक, पेस्ट्री, कुकीज़ और दूसरे बेक्ड आइटम्स में हाई लेवल रिफाइंड शुगर और ट्रांस फैट्स होते हैं जो शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा कर सकते हैं। इससे प्रोस्टेट कैंसर के साथ-साथ डायबिटीज और मोटापा भी बढ़ सकता है। मीठे की क्रेविंग हो तो फ्रूट्स खाएं, जो नेचुरल और हेल्दी हैं।
6. कोल्ड ड्रिंक्स और शुगर ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स में हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप, आर्टिफिशियल फ्लेवर्स और कलर्स होते हैं जो शरीर में इंफ्लेमेशन और फ्री रेडिकल्स बढ़ाते हैं। यह प्रोस्टेट के हेल्दी सेल्स को डैमेज कर सकते हैं। हाइड्रेशन के लिए पानी, नारियल पानी या नींबू पानी सबसे अच्छे ऑप्शन हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।