सर्दियों में जहाँ घूमने और शादी-पार्टी में जाने के लिए अधिक मेकअप करने से कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होता था, वहीं इस मौसम में विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स शरीर में कई बीमारियों को जन्म देते हैं। इनके प्रयोग करने से चेहरे पर मुहांसे व एलर्जी होने का खतरा बना रहता है।
सौंदर्य विशेषज्ञों के अलावा डॉक्टरों के अनुसार भी घर पर ही ऐसी कई प्राकृतिक चीजें उपलब्ध होती हैं जो चेहरे के लिए उपयोग किया जा सकता है। नोएडा सेक्टर-56 में ब्यूटी क्लीनिक चलाने वाली शिवी के मुताबिक गर्मियों में अधिक मेकअप की हिदायत वह कस्टमर को नहीं देती हैं।
गर्मियों में त्वचा को सुंदर बनाना एक मुश्किल काम है। अगर घरेलू तरीकों की सही जानकारी हो तो ये मुश्कल आसान हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर आसानी से बाजार में मिल जाते हैं। इसके अलावा दही, पपीते का गुदा, सेब, गुलाब जल, कच्चा दूध आदि चेहरे पर लगाने से चेहरा हमेशा ताजा रहता है।
इसके अलावा चेहरे को और सुंदर बनाने के लिए केमिकलयुक्त प्रोडक्ट के बजाय घरेलू उत्पाद का प्रयोग की सलाह देते हैं। शिवी ने बताया कि वह स्वयं अपने यहाँ क्रीम और अन्य केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं के बराबर कर रही हैं। उनके अनुसार जो ब्यूटी क्लीनिक या पार्लर न जाना पसंद करते हों, उनके लिए घर पर भी कई प्राकृतिक चीजें मौजूद हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञ राजीव सीकरी के मुताबिक जो रोगी मुँहासे, रेशेस, एलर्जी जैसी परेशानियों से पीड़ित लोग उनके पास आते हैं। ऐसे लोगों को वह सबसे पहले मेकअप से परहेज करने की हिदायत देते हैं। क्योंकि आधी दिक्कत गर्मियों में केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट से होती है, इसलिए उन्हें इसका इस्तेमाल करने मना किया जाता है। यही वजह है वह भी रोगियों को ऐसी चीजें उपयोग करने को कहते हैं।