चेहरे की अनचाही झाइयों से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना है, तो इसका सही तरह से उपचार करना बेहद जरूरी है। यदि हार्मोनल असंतुलन होने की वजह से झाइयां हो, तो इसका उपचार करना कठिन होता है, लेकिन सही ढंग से उपचार करने पर यह ठीक भी हो जाती है।
1.गोरेपन की क्रीम-
झाइयां दूर करने के लिए हायड्रोक्विनोन, ट्रेटिनोइन, रेटिनॉइड्स, कोजिक एसिड और विटामिन-सी आदि कई तरह की क्रीम्स का त्वचा की प्रकार व पिगमेंटेशन के अनुसार उपयोग किया जाता है।
3.केमिकल पील उपचार-
इसमें ग्लाइकोपील, टीसीए पील, मेंडेलिक एसिड पील आदि विभिन्न पील का उपयोग होता है। पील उपचार के लिए कई सीटिंग होती हैं, इनमें 10 दिनों का अंतराल होता है।